Breaking News

कैसी होगी विपक्षी एकता? कांग्रेस कह रही फीका पड़ रहा है ममता का जादू, बंगाल का प्रत्येक जिला प्रताड़ित

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के विधायकों की गिरफ्तारी और विभिन्न मामलों में सीबीआई जांच के आदेश को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी का जादू फीका पड़ गया है और लोग टीएमसी छोड़कर जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Heatwave Alert Issued | तापमान हुआ 45°C पार! बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में हीटवेव अलर्ट जारी

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का प्रत्येक जिला प्रताड़ित है और अकेले पश्चिम बंगाल में सीबीआई के पास लंबित मामलों की संख्या पूरे भारत से अधिक है। राजनेता (टीएमसी) पश्चिम बंगाल के लोगों को लूट रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी का जादू फीका पड़ रहा है और बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। समय बीतने के साथ ममता बनर्जी का यह भ्रम दूर हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल सरकार और न्यायपालिका के बीच की तकरार, जस्टिस गांगुली पर TMC का तीखा प्रहार, कहा- उन्हें राजनीति में आ जाना चाहिए

गौरतलब है कि एक तरफ देश में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की कवायद की जा रही है। वहीं राज्यों में इन दलों के बीच आपसी खींचतान भी नजर आ रही है। दिल्ली में भी अरविंद केजरीवाल को लेकर अजय माकन की तरफ से दिया गया बयान सामने आया था। अब बंगाल कांग्रेस की तरफ से ममता बनर्जी को लेकर की गई टिप्पणी से फिलहाल तो प्रदेश में विपक्षी एकता की कवायद बेमानी ही लग रही है। 

Loading

Back
Messenger