कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता में आने पर ‘हैदराबाद युवा घोषणापत्र’ के रूप में 18 साल और उससे अधिक आयु की छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर देने का वादा किया।
दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा की मौजूदगी में पार्टी ने ‘लघु घोषणापत्र’ जारी किया।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि तेलंगाना को अलग राज्य बनाने के आंदोलन के पहले तथा अंतिम चरणों में जान गंवाने वाले युवकों तथा युवतियों को शहीदों का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा उनके माता या पिता या पत्नी को 25,000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी।
पार्टी ने घोषणा की कि कांग्रेस की सरकार बनने के पहले साल में दो लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। साथ ही उसने बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक हर माह 4,000 रुपये देने का भी वादा किया।
कांग्रेस ने कहा कि एक युवा आयोग का गठन किया जाएगा और आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।
पार्टी ने यह भी वादा किया कि सरकार बनाने के बाद वह छात्रों की सभी फीस का भुगतान करेगी।
हैदराबाद तथा वारंगल में पुलिस और सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) के कर्मियों के बच्चों के लिए दो विश्वविद्यालय स्थापित कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करायी जाएगी।
कांग्रेस ने पिछले साल किसानों के लिए विभिन्न घोषणाएं करते हुए ‘‘वारंगल घोषणा पत्र’’ जारी किया था।
गौरतलब है कि 2014 में मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील सरकार द्वारा तेलंगाना को पृथक राज्य बनाने की मांग स्वीकार करने के बाद भी राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को शिकस्त मिली थी।
उसे 2014 और 2018 में विधानसभा चुनावों के अलावा पिछले कुछ वर्षों में विधानसभा उपचुनाव तथा वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में भी हार झेलनी पड़ी।
राज्य में अपनी संभावनाओं को फिर से बल देने के उद्देश्य से कांग्रेस विभिन्न तरीकों से जनता तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ संपन्न होने के बाद पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने भी एक ‘पदयात्रा’ की थी। कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क भी पिछले 50 दिन से ‘पदयात्रा’ कर रहे हैं।