Breaking News

कांग्रेस ने तेलंगाना में छह ‘गारंटी’ की घोषणा के साथ किया चुनावी अभियान का आगाज

कर्नाटक की चुनावी सफलता से उत्साहित कांग्रेस ने रविवार को तेलंगाना में छह ‘गारंटी’ का ऐलान करते हुए चुनावी अभियान का आगाज कर दिया। इन ‘गारंटी’ में महिलाओं को प्रति माह ढाई-ढाई हजार रुपये देने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने और हर घर को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने के वादे शामिल हैं।
पार्टी की कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक के समापन के बाद हैदराबाद के निकट तुक्कूगुड़ा में आयोजित कांग्रेस की जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इन छह ‘गारंटी’ का उल्लेख किया और कहा कि पार्टी की सरकार बनने के साथ ही इन्हें पूरा किया जाएगा।

राहुल गांधी ने इन छह ‘गारंटी’ का ब्योरा पेश करते हुए कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में इन पर मुहर लगेगी।
तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
राहुल गांधी ने तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को ‘बीजेपी रिश्तेदार समिति’ करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और एआईएमआईम के नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई और आयकर की कार्रवाई नहीं होती, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें अपना मानते हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम के बीच ‘साझेदारी’ होने का दावा किया और कहा कि कांग्रेस तेलंगाना में इन तीनों दलों से लड़ रही है।

जनसभा के दौरान कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और पार्टी के शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मंच पर मौजूद थे। सोनिया गांधी ने यहां ‘गांधी नॉलेज एंड ट्रेनिंग सेंटर’ की आधारशिला भी रखी।
सोनिया गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में उनकी पार्टी की सरकार बने, जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी।
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति भारतीय जनता पार्टी की ‘बी टीम’ है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने इस राज्य को धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अलग तेलंगाना राज्य का गठन करवाया, लेकिन गत नौ वर्षों में राज्य के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया।
कांग्रेस ने तेलंगाना को दी गई पहली गारंटी के तहत ‘महालक्ष्मी योजना’ प्रस्तावित की है, जिसके तहत महिलाओं को प्रति माह ढाई-ढाई हजार रुपये देने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने और राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा किया है।
पार्टी ने दूसरी गारंटी का नाम ‘रायथु भरोसा’ दिया है। इसके तहत किसानों को 15,000 रुपये प्रति एकड़ वार्षिक देने, खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपये वार्षिक देने और धान के लिए 500 रुपये का बोनस देने का वादा किया गया है।

कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए ‘गृहलक्ष्मी’ के रूप में तीसरी ‘गारंटी’ दी है। इसके तहत उसने हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया है।
इसने ‘इंदिराम्मा इंदलू’ नामक चौथी ‘गारंटी’ दी है, जिसके अंतर्गत ऐसे लोगों को मकान बनाने के लिए पांच लाख रुपये देने का वादा किया गया है, जिनके पास अपना मकान नहीं है। इसी के तहत हर उस व्यक्ति को 250 गज का मकान देने का वादा किया गया है।
‘युवा विकासम’ कांग्रेस की पांचवीं ‘गारंटी’ है। पार्टी का कहना है कि इसके तहत छात्रों को कॉलेज स्तर की पढ़ाई के लिए पांच लाख रुपये की वित्तीय मदद की जाएगी।
कांग्रेस ने ‘चेयूथा’ (मददगार) नाम से छठी ‘गारंटी’ दी है।

इसके तहत बुजुर्गों को 4,000 रुपये प्रति माह पेंशन और 10 लाख रुपये का ‘राजीव आरोग्य श्री’ बीमा का वादा किया है।
राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली बैठक में इन गारंटी को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा, आप कर्नाटक के लोगों से पूछकर देख लें, सब यही कहेंगे- कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखा देती है।
कांग्रेस ने इस साल मई महीने में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी पांच ‘गारंटी’ दी थी, जहां भाजपा के खिलाफ उसे बड़ी जीत हासिल हुई। पार्टी का कहना है कि प्रदेश में सरकार बनने के कुछ महीने के भीतर ही उसने सभी ‘गारंटी’ को पूरा कर दिया है।

Loading

Back
Messenger