Breaking News

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी कांग्रेस

भोपाल। मध्य प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। एक वरिष्ठ नेता ने यह बात कही।
पार्टी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को अपने आवास पर विधायकों से कहा कि ‘‘हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार’’ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: असम के धेमाजी में बाढ़ के कारण रेत का जमाव धान की खेती को कर रहा प्रभावित

कांग्रेस पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विधानसभा सचिवालय को नोटिस दे चुकी है।
विधानसभा के 230 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 127 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 96 विधायक हैं।

Loading

Back
Messenger