Breaking News

मणिनगर सीट पर कांग्रेस को मिली थी हार, पीएम मोदी के कारण होती रही है चर्चा

गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए पांच दिसंबर को दूसरे फेज का चुनाव होगा। राज्य की महत्वपूर्ण सीट में शामिल मणिनगर सीट है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से अपना परचम लहराती आई है। इस सीट पर भाजपा ने अमूल भट्ट को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस की तरफ से सीएम राजपूत उम्मीदवार हैं और आम आदमी पार्टी ने विपुलभाई पटेल को टिकट दिया है। इस सीट पर वैसे तो भारतीय जनता पार्टी का वर्षों से कब्जा रहा है मगर अन्य पार्टियों की एंट्री होने से इस सीट पर भी असर हो सकता है।
 
इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने पुराने उम्मीदवारों की जगह इस सीट पर नए उम्मीदवारों को उतारा है। जानकारी के मुताबिक मणिनगर विधानसभा सीट ऐसी सीट है जहां से नरेंद्र मोदी भी विधायक रह चुके है। उनके कार्यकाल में इलाके में काफी विकास हुआ है। पहले स्वास्थ्य सुविधाओं, अच्छी शिक्षा व्यवस्था का आभाव था मगर बाद में इस क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। कपड़ा मिल बंद हुई थी, जिस कारण बेरोजगारी चरम पर थी। मगर नरेंद्र मोदी ने मणिनगर का विकास करने के लिए प्राथमिकताएं बनाएं और इसे पिछड़े इलाके से विकसित इलाके में तब्दिल किया।
 
ये समुदाय अहम
इस सीट पर ओबीसी, दलित और मुस्लिम मतदाता काफी अहम है। ये सीट वणिक, पाटीदार, ब्राह्मण और सामान्य मतदाताओं के बहुल वाली सीट है। इस सीट पर लगभग 20 प्रतिशत मतदाता पिछड़ी जाति से आते है। हालांकि इस सीट से वर्ष 2002, 2007 और 2012 में नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की थी। मगर प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दिया था और यहां दोबारा चुनाव हुए थे। इस सीट पर हुए उपचुनाव में सुरेश पटेल ने जीत दर्ज की थी।
 
भाजपा की है सीट पर पकड़
अहमदाबाद ज‍िले और अहमदाबाद वेस्ट संसदीय क्षेत्र की मणिनगर सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। इस सीट पर कुल 2,76,935 मतदाता हैं। इसमें महिलाओं की संख्या 1,33,411 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,43,519 है। इस सीट पर वर्ष 2017 में कुल 48.56 प्रतिशत वोट पड़े थे। ये सीट वर्तमान में बीजेपी के कब्जे में है। यहां पटेल सुरेशभाई धनजीभाई का कब्जा है, जिन्हें 116113 वोट मिले थए। उन्होंने 40914 मत हासिल करने वाले कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ब्रह्मभट्ट श्वेताबेन नरेन्द्रभाई को मात दी थी। वहीं नोटा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहा था। बता दें कि मणिनगर क्षेत्र पूरी तरह से शहरी क्षेत्र है। बीजेपी इस सीट पर आठ बार जीत हासिल कर चुकी है।

Loading

Back
Messenger