भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल स्वार्थ के लिये काम करती है।
जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी राठौड़ ने कांग्रेस पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया।
सांसद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा ,‘‘ राजस्थान के अंदर जो झूठे वादे किए थे उनकी पोल पिछले पांच साल में पूरी तरह से खुल गई। अब जादूगर (अशोक गहलोत) लोगों को फिर भ्रमित करने के लिये नया जादू करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
राठौर ने कहा कि 2018 में प्रदेश की भोली भाली जनता से झूठे वादे कर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस की धोखेबाज सरकार को हटाने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस धोखे से प्रदेश का किसान, युवा, व्यापारी, महिला, कर्मचारी, दलित और वंचित सहित समाज का हर वर्ग पीडि़त है।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार ने पांच साल कुर्सी बचाने के लिए जनहित की अनदेखी करते हुए तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार किया है।