उत्तराखंड के केदारनाथ में लगातार बर्फबारी जारी है। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी और ऑरेंज अलर्ट जारी होने के मद्देनज़र 3 मई को होने वाली यात्रा रोकी गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि केदारनाथ में खराब मौसम की स्थिति के कारण तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण तीन मई तक रोक दिया गया है। दिल की समस्या या सांस की समस्या वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। 11 हजार फीट की ऊंचाई पर आने के लिए अतिरिक्त सावधानी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Uttrakhand में होगा ग्रीनफील्ड सिटी का निर्माण, CM Dhami ने प्रधानमंत्री से 1000 करोड रुपये मांगे
केदारनाथ धाम में तैनात एसडीआरएफ ने तीर्थयात्री आकाश सिंह की मदद की और ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उनकी जान बचाई। एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें दो ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ स्ट्रेचर पर नीचे उतारा। रास्ते में ऑक्सीजन का पोर्टेबल सिलेंडर खत्म हो गया। एसडीआरएफ कांस्टेबल हिमांशु नेगी 400 मीटर की दूरी से एक और ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए पहुंचे और हेलीकॉप्टर के अस्पताल के लिए रवाना होने से पहले तीर्थयात्री को उपलब्ध कराया।
इसे भी पढ़ें: Kuber Temple: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो उत्तराखंड के इस मंदिर के करें दर्शन, भक्तों पर बरसती है कुबेरजी की कृपा
इससे पहले प्रशासन ने चारधाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से पर्याप्त एहतियात बरतने तथा राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया था। मौसम विभाग ने पहले ही दो-तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश एवं हिमपात का पूर्वानुमान व्यक्त किया था।
#WATCH उत्तराखंड केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है।
बर्फबारी और ऑरेंज अलर्ट जारी है जिसे देखते हुए 3 मई को होने वाली यात्रा रोकी गई है। pic.twitter.com/5MEBsfKCSm