Breaking News

TMC विधायक की पंचायत चुनाव के दौरान ‘seek kebab’ बनाने वाली टिप्पणी पर विवाद

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मदन मित्रा ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से यह टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया कि पार्टी कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान ‘सींक कबाब’ बनाएंगे।
इस कथित टिप्पणी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने तीखी आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी ग्रामीण चुनावों के दौरान राजनीतिक हिंसा के अंदेशे की ओर संकेत करती है जबकि टीएमसी ने टिप्पणी को तवज्जो नहीं देते हुए दावा किया कि विधायक ने यह टिप्पणी मिसाल के तौर पर कर दी थी।

टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित एक कथित वीडियो फुटेज में कमरहाटी से विधायक को कोलकाता के बाहरी इलाके में अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक समारोह में पंचायत चुनावों में पार्टी की लाइन को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दिखाया गया है।
उन्होंने बेलघोरिया में खान-पान उत्सव में हिस्सा लेते हुए बुधवार कहा, “ चिंता न करें… इस साल के पंचायत चुनाव के दौरान, हमारे लड़के सींक कबाब बनाएंगे। वे इसे मज़ेदार बनाने के लिए मांस सेकेंगे, उसपर शहद, घी, मक्खन और नींबू डालकर सुस्वादु बनाएंगे।’’
मित्रा ने कहा, “ मतदान एक-दो घंटे में खत्म हो जाएगा। उनके पास कोई गोलकीपर नहीं है। हमारे लड़के उनके नेट में कम से कम छह-सात बार गेंद डालेंगे।”
पीटीआई-स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।

Loading

Back
Messenger