Breaking News

केंद्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान देश की सीमाएं असुरक्षित थीं: Mohan Yadav

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान देश की सीमाएं असुरक्षित थीं और घोटालों के कारण पूरा देश अस्त-व्यस्त था।

जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त हुआ है। पाकिस्तान ने गलती की तो घर में घुसकर उसे मारा गया।”
उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ण बहुमत कीसरकार बनने के बाद कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया।

बाद में पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा, एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। आज हम यहां लोगों से भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील करने आए हैं।”
जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

Loading

Back
Messenger