Breaking News

Jammu में International Border के पास Pakistan Rangers ने की गोलीबारी, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब, दो जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सीमा सुरक्षा बलों पर पाकिस्तान रेंजरों की ‘‘बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी’’ के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। इस बारे में बीएसएफ ने एक बयान जारी करके कहा है कि पाकिस्तान रेंजरों ने मंगलवार को सुबह करीब सवा आठ बजे अरनिया सेक्टर में विक्रम चौकी पर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने जवाबी गोलीबारी की। बयान के अनुसार इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई।
बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना का मुद्दा पाकिस्तान रेंजरों के समक्ष उठाया जाएगा और उनके समक्ष घटना को लेकर विरोध जताया जाएगा। बताया जा रहा है कि इन दो बीएसएफ जवानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की इकबाल और खन्नोर चौकी की दिशा से निशानेबाज का इस्तेमाल किया गया था। ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि बीएसएफ के दोनों जवान चौकी के निकट बिजली का काम कर रहे थे तभी गोलीबारी शुरू हो गई।

इसे भी पढ़ें: Srinagar में CRPF ने लगाया Free Medical Camp, लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े स्थानीय लोग

हम आपको याद दिला दें कि भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी, 2021 को एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें दोनों देश जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम को लेकर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने के लिए सहमत हुए थे। अब जब पाकिस्तान ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया है तब इसे बड़ी गंभीरता के साथ लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष इस मुद्दे पर जल्द ही चर्चा के लिए एक बैठक कर सकते हैं। जहां तक घायल जवानों की बात है तो आपको बता दें कि वह स्थिर बताई जा रही है।

Loading

Back
Messenger