Breaking News

असम के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित पुष्पोत्सव में जुटी भीड़

पूर्वी असम का खुमटइ इलाका नये साल के अवसर पर फूलों की खुशबू से ‘‘महक’’ रहा है, जहां पुष्पोत्सव में भारी भीड़ जुट रही है।
गोलाघाट जिले के इस हिस्से में आयोजित पुष्पोत्सव में डहलिया, बोगनविलिया, गुलाब, रजनीगंधा और कई अन्य किस्म के फूल लोगों और और खरीदारों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
जुगीबाड़ी ग्रामीण पर्यटन केंद्र में आयोजित दो दिवसीय यह उत्सव रविवार को समाप्त हो रहा है, जिसमें लगभग 10,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
खुमटइ से विधायक मृणाल सैकिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यहां के सभी घरों में फूल खूब उगाए जाते हैं। हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं कि ये भी आजीविका का साधन हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि लगभग चार महीने पहले इस उत्सव की तैयारी शुरू हो गई थी ताकि स्थानीय लोगों को हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
पुष्पोत्सव से जुड़े एक स्थानीय युवा प्रद्युत खौंद ने कहा, ‘‘हमारे पास 34 स्टॉल थे और सभी को बहुत पहले बुक कर लिया गया था। हम स्टॉल के लिए कई अनुरोधों को पूरा नहीं कर सके।’’
उन्होंने कहा कि दो दिन में 10,000 से अधिक लोगों ने पुष्पोत्सव का लुत्फ उठाया, जबकि इस अवधि के दौरान लगभग 10 लाख रुपये के पौधे बेचे गए।
रेणु सैकिया ने कहा कि अब तक फूल उगाना उनके लिए ‘‘महज शौक’’ था, लेकिन पुष्पोत्सव ने उन्हें आजीविका कमाने में सक्षम बनाया है।

Loading

Back
Messenger