जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीआरपीएफ ऑल वुमेन बाइक एक्सपेडिशन 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रीनगर के घंटा घर के पास आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोज सिन्हा ने सीआरपीएफ के योगदान को सराहा और ऐसे आयोजनों के होते रहने की आवश्यकता भी जताई। हम आपको बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से देश की महिला शक्ति को समर्पित सीआरपीएफ महिला बाइकर्स के एक समूह “यशस्विनी” के साथ क्रॉस-कंट्री बाइक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir के वंचित छात्रों के लिए सेना ने छात्रवृत्ति योजना शुरू की
हम आपको बता दें कि इसके तहत कुल 150 महिला सीआरपीएफ अधिकारी तीन टीमों में विभाजित होकर बाइक रैली में शामिल हुईं। 75 रॉयल एनफील्ड मोटरबाइकों पर सवार होकर इन टीमों ने भारत के उत्तरी (श्रीनगर), पूर्वी (शिलांग) और दक्षिणी (कन्याकुमारी) क्षेत्रों से अपनी यात्रा शुरू की। हम आपको बता दें कि यात्रा के अंत में सभी 31 अक्टूबर 2023 को होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए गुजरात के एकता नगर (केवड़िया) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जुटेंगे। इसके अलावा इस अभियान के तहत सीआरपीएफ के संदेश “देश के हम हैं रक्षक” को तो प्रदर्शित किया ही जायेगा साथ ही महिला बाइकर्स ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के सामाजिक संदेश को भी अपने अभियान में शामिल किया है। प्रभासाक्षी संवाददाता ने अभियान से जुड़े अधिकारियों और प्रतिभागियों से बातचीत की तो सभी ने कहा कि यहां सबका उत्साह दर्शा रहा है कि यह कार्यक्रम कितना सफल रहने वाला है।