Breaking News

IB Director की सुरक्षा में तैनात CRPF के ASI ने खुद को मारी गोली, मौत

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसएआई) ने तीन जनवरी को खुद को गोली मार ली है। मृतक एएसआई नई दिल्ली में खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक के आवास में तैनात थे। उन्होंने एक गार्ड पोस्ट पर अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान 53 वर्षीय राजबीर सिंह के तौर पर की गई है, जो आईबी निदेशक के आवास पर एक गार्ड पोस्ट पर तैनात था। अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को सिंह का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

बता दें कि मृतक एएसआई मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते थे। हाल ही में वो छुट्टियों पर थे और शुक्रवार को ही उन्होंने दोबारा ड्यूटी ज्वाइन की थी। उनकी ड्यूटी आईबी निदेशक के आवास पर थी जहां उन्होंने अपनी एक-47 से खुद को गोलियां मारी। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। यहां पहुंचने पर पता चला कि मृतक ने बंगले के मेन गेट पर खुद को गोली मारी। बंगले के कर्मचारियों को गोली की आवाज सुनाई दी तो सभी ने राजबीर को खून से लथपथ हालत में देखा। पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम से भी फिंगरप्रिंट्स की जांच करवा ली है।

नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस को अब तक की जांच में किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस राजबीर की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिवार को भी घटना की सूचना देकर उन्हें बुलाया है। 

Loading

Back
Messenger