Breaking News

Cyclone Mandous ने तमिलनाडु में मचाई तबाही, उड़ानें रद्द, स्कूल बंद

चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तमिलानडु में बड़ी तबाही मचाई है। तूफान की वजह से चेन्नई हवाई अड्डे पर उड़ानों को रोक दिया गया है। तूफान के कारण कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली है। सड़कों पर पानी भर गया है और दीवारें गिर गई हैं। तूफान ने पेड़ों को भी अपना शिकार बनाया है। कुल मिलाकर कहें तो इस तूफान के कारण जन-डीवन अस्त व्यस्त है। मैंडूस के कारण तमिलनाडु के तटीय इलाके में भारी नुकसान की खबरें लगातार आ रही हैं। वहीं कई तटीय इलाकों में अब भी बारिश हो रही है। दक्षिण भारत में खासकर मैंडूस का कहर देखने को मिल रहा है। जो गाड़ियां सड़कों पर खड़ी थीं, भारी बारिश की वजह से उन्हें भी नुकसान पहुंचा है। कॉलोनी में भी भारी बारिश की वजह से घुटने भर तक पानी भर आया है। हालात इस कदर खराब हैं कि प्रशासन ने आने वाले कुछ समय तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: Cyclone Mandous | चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ नौ दिसंबर को पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच एक तट से गुजरेगा

पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के भी कुछ इलाकों में इसका असर देखने को मिला है। रेसक्यू टीमें यानी एनडीआरएफ, एस़डीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रहने के लिए कह दिया गया है। 8 दिसंबर की देर रात से ही चेन्नई और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो रही है। चेम्बरमबक्कम और पूंडी जलाशयों में जल स्तर बढ़ रहा है। ऐसे में इन जलाशयों से अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है। चक्रवात की चेतावनी के बाद पड़ोसी पुडुचेरी में भी सबी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। सुरक्षा इंतजाम के लिए 16 हजार पुलिस बल और होम गार्ड्स के 1600 जवानों को राहत बचाव के लिए मुस्तैद किया गया है। 

Loading

Back
Messenger