Breaking News

Dalai Lama घुटने के इलाज के लिए अमेरिका जाएंगे

तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा घुटने के इलाज के लिए इस महीने अमेरिका जाएंगे। उनके कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दलाई लामा के सचिव त्सेतेन सम्दुप छोएकयापा ने एक बयान में कहा, ‘‘20 जून के बाद अगले नोटिस तक आम लोगों से मुलाकात समेत कोई कार्यक्रम नहीं होगा।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘दलाई लामा अपने घुटनों के इलाज के लिए अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। उनके धर्मशाला लौटने पर ही नियमित कार्यक्रम बहाल होंगे।’’
दलाई लामा (88) 1959 में तिब्बत से भागकर आए थे और वह तब से निर्वासन में भारत में रह रहे हैं।

Loading

Back
Messenger