Breaking News

Ramesh Bidhuri मामले में Danish Ali ने PM Modi को लिखा पत्र, अपने लिए सुरक्षा का भी किया आग्रह

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयानों पर प्रतिक्रिया मांगी है। बिधूड़ी ने पूर्व सांसद का नाम लिया था और उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। अपने पत्र में दानिश अली ने लिखा कि आप न केवल देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि उस सदन के नेता भी हैं, जहां मुझे मौखिक रूप से पीटा गया…आपको पूछना चाहिए कि बिधूड़ी ने ऐसा क्यों किया। दानिश अली ने कहा कि मुझे दी जा रही धमकियों के स्क्रीनशॉट भी मैंने प्रधानमंत्री को भेजे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से यह आग्रह भी किया कि वह सदन के भीतर मर्यादा और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व की याद दिलाने से जुड़ी अपील करें।
 

इसे भी पढ़ें: Ramesh Bidhuri और दानिश अली विवाद को लेकर एक्शन में ओम बिरला, संसद की विशेषाधिकार कमेटी को भेजा मामला

बसपा सांसद ने आगे कहा कि मैंने पत्र में लिखा है कि इस घटना की निंदा करने के लिए आपके कार्यालय से या आपकी ओर से एक बयान आना चाहिए। पूरी दुनिया देख रही है कि प्रधान मंत्री ने इस मामले पर कुछ नहीं कहा है। बात ये है कि अगर प्रधानमंत्री इस मामले पर चुप रहते हैं तो एक रमेश बिधूड़ी ही हैं, अगर वो इसकी निंदा नहीं करेंगे तो इससे बाकी लोगों की हिम्मत बढ़ेगी। अमरोहा सांसद ने कहा, ”अगर इस मामले में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो यह न तो संसद के लिए अच्छा है और न ही हमारे लोकतंत्र के लिए…।” उन्होंने कहा कि आप उस दिन सदन में मौजूद नहीं थे, फिर भी बिधूड़ी ने अपने संबोधन के दौरान आपका जिक्र करते हुए अनुचित का इस्तेमाल किया।
 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी नेताओं ने Ramesh Bidhuri को टोंक में चुनावी जिम्मेदारी दिए जाने पर BJP की आलोचना की

रमेश बिधूड़ी को संसद में बयान दिए लगभग आठ दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उनके खिलाफ किसी कार्रवाई के संकेत नहीं मिले हैं… इसलिए अब मैंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है… क्योंकि वह खुद कहते हैं कि नई संसद में नए और मजबूत विचारों को जगह दी जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, ‘‘मेरा अनुरोध है कि बिधूड़ी के निंदनीय आचरण पर जल्द से जल्द जवाबदेही तय की जानी चाहिए और उन्हें उचित दंड दिया जाना चाहिए ताकि कोई भी सदन में इस तरह का कृत्य दोबारा न कर सके।’’ अली ने यह आग्रह भी किया, ‘‘बिधूड़ी द्वारा सदन में दी गई धमकियों और उसके बाद विभिन्न जगहों से मिल रही धमकियों को देखते हुए, मैं आपसे अपनी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आग्रह करता हूं। 

Loading

Back
Messenger