Breaking News

Darul Uloom का फरमान: अंग्रेजी या कोई दूसरी भाषा पढ़ी तो होगा निष्कासन

दारुल उलूम देवबंद के शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर छात्रों को इस्लामिक मदरसा में पढ़ने के दौरान अंग्रेजी या कोई अन्य भाषा सीखने पर रोक लगा दी है। विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन हरिद्वारी द्वारा जारी नए आदेश में सख्ती से पालन पर जोर दिया गया है और पालन न करने पर निष्कासन की चेतावनी दी गई है। निर्देश के तहत, छात्रों को संस्थान में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान अंग्रेजी सीखने पर रोक लगा दी गई है
 

इसे भी पढ़ें: Arab League visits China: 16 हजार मस्जिदों को तोड़ा, मुसलमानों को बनाया बंधक, अब वहीं की सैर कराने मुस्लिम देशों के प्रतिनिधियों को ले गया चीन

आदेश में कहा गया कि कोई भी छात्र इस प्रतिबंध का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, या गुप्त रूप से भाषा अध्ययन में संलग्न पाया गया, उसे संस्थान से निष्कासन का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, छात्रों को कक्षाओं से अनुपस्थित पाए जाने या अपनी कक्षाओं के पूरा होने से पहले छोड़ने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। प्रबंधन के फैसले की आलोचना करते हुए, एक छात्र ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि जबकि हम स्वीकार करते हैं कि दारुल उलूम इस्लामिक अध्ययन के लिए समर्पित है, छात्रों को अंग्रेजी या किसी अन्य भाषा को सीखने से रोकना अनुचित लगता है।

इसे भी पढ़ें: छिपा है कौन सा रहस्य? जमीन में 10 हजार मीटर गहरा गड्ढा कर रहा चीन, 16 हजार मस्जिदें कर दी गायब

बता दें कि दो दिन पहले मस्जिद रशीदिया में आयोजित इजलास में दारुल उलूम के सदर मुदर्सि और जमीयत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने इस मामले में छात्रों को नसीहत की थी। साफ कहा था कि मदरसा हमारा दीन है और हमारी दुनिया नहीं।  

Loading

Back
Messenger