Breaking News

Dausa Rape Case: बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी देख लीजिए

राजस्थान के दौसा में एक युवा लड़की के साथ बलात्कार को लेकर चुनावी राज्य में राजनीति तेज हो गई है। भाजपा कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध रही है। इसी के जवाब में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कहीं भी महिलाओं का उत्पीड़न शर्मनाक है। गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में देख लीजिए…लेकिन राजस्थान का मुद्दा उठाते हैं। राजस्थान में अपराधियों के खिलाफ तेजी से जांच होती है। जयराम रमेश ने भी भाजपा पर हमला करते हुए दावा किया कि भगवा पार्टी के पास राजस्थान में कोई मुद्दा नहीं है। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो…’, दौसा बलात्कार मामले को लेकर BJP ने गहलोत सरकार और कांग्रेस को घेरा

कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके पास एक हथियार है- ईडी और सीबीआई, जो अब दिवाली की छुट्टी लेकर फिर से सक्रिय होंगे और दूसरा हथियार है ध्रुवीकरण की भाषा। पीएम मोदी, गृह मंत्री, यूपी के सीएम, असम के सीएम, ये सभी ध्रुवीकरण की भाषा अपनाएंगे क्योंकि ये घबराए हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी कांग्रेस के प्रयासों से ध्यान भटकाने के लिए ध्रुवीकरण की बयानबाजी का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में राजस्थान में स्वास्थ्य क्षेत्र में जो काम हुआ है, उसे देखिए। महिलाओं को केवल 500 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है। ऐसा कहीं और नहीं हुआ है; यह राजस्थान मॉडल है।
 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan में अब तक चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचे Rahul Gandhi, जानें क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

दौसा नाबालिग बलात्कार मामले को लेकर भाजपा ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा पर निशाना साधा है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इस घटना ने “मानवता को शर्मसार कर दिया है”। इसके साथ ही उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गहलोत सरकार की निष्क्रियता, निकम्मेपन और नाकारापन से भरी हुई सरकार के चलते आज राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत और पूरी मानवता को शर्मसार करने वाला एक कृत्य राजस्थान से सामने आया है। एक दलित परिवार की खुशी छीनने और कुकर्म का विभत्स कार्य गहलोत सरकार की वजह से वहां हुआ है। 

Loading

Back
Messenger