राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि के दिन दर्दनाक हादसा हो गया हैं। कोटा में शिव बारात निकलने के दौरान अचानक करंट फैल गया जिससे 14 बच्चे झुलस गये। खबरों के अनुसार कम से कम 14 बच्चों की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना कोटा के कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे पर हुई। लगभग 12:30 बजे करंट फैलने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया।
कुछ घायल बच्चों की हालत गंभीर हो गयी और उनकों वहां के स्थानीय लोगों ने एमबीबीएस अस्पताल (MBBS Hospital) में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। माना जा रहा है जहां पर शिव बारात निकाली जा रही थी वहां पर हाईटेंशन बिजली लाइन के तार बहुत ज्यादा नीचे थे। बारात निकालते समय कुछ सामाग्री तार से टकरा गयी जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ।
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला ने घटना पर दुख जताया है. बीजेपी सांसद बिरला ने डॉक्टरों को घायल बच्चों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.
अधिक जानकारी अभी बाकी है…..