Breaking News

Delhi का ऐतिहासिक क्लब हुआ सील, भारतीय क्रिकेट से है गहरा संबंध, जानें कारण

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने दिल्ली के शक्तिनगर स्थित रोशनआरा क्लब को सील कर दिया है। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी उपस्थित रहे। रोशनारा क्लब दिल्ली के प्रमुख और ऐतिहासिक क्लबों में शुमार है जिसकी स्थापना 1922 में की गई थी। यानी ये 100 वर्षों से भी अधिक पुराना क्लब है जो दिल्ली में है।
 
जानकारी के मुताबिक डीडीए के अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह रोशनारा क्लब की बिल्डिंग को अपने कब्जे में लिया। डीडीए के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और डीडीए अधिकारियों को देखकर हर तरफ हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस की फोर्स को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
 
बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रोशनारा बिल्डिंग से सभी कर्मचारियों व अन्य लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद डीडीए के अधिकारियों ने बिल्डिंग को सील कर दिया। क्लब के महासचिव का कहना है कि क्लब की लीज 90 वर्षों की थी। क्लब के पास दो पट्टे थे जिनमें से एक 1922 का और दूसरा 1928 का था। उन्होंने कहा कि हर 30 वर्ष के बाद इन पट्टों को रिन्यू किया जाता था। जानकारी के मुताबिक क्लब का एक पट्टा 2012 और दूसरा पट्टा 2018 में खत्म हुआ था।
 
इसके बाद कहा गया था कि सरकार नीति बनाएगी और उसके अनुसार ही व्यवहार किया जाएगा।
क्लब के अधिकारी के अनुसार छह महीने पहले डीडीए ने बिल्डिंग खाली करने का नोटिस दिया था। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट से मदद की गुहार लगाई गई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने क्लब को निचली अदालत का रुख करना को कहा था, जिससे क्लब को फौरी राहत मिली थी। हालांकि निचली अदालत ने क्लब की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद हाईकोर्ट से क्लब को 6 अक्टूबर तक का स्टे ऑर्डर मिला था। इससे पहले ही अधिकारियों ने बिल्डिंग को सील कर दिया है। वहीं डीडीए के अधिकारियों ने मीडिया को कहा कि सीलिंग नियमों और कानून के अनुसार हुई है। इस कार्रवाई में कुछ अवैध या गलत नहीं है। अधिकारी का कहना है कि मामला अदालत के भी संज्ञान में है।
 
ऐतिहासिक है रोशनारा क्लब
बता दें कि रोशनारा क्लब बेहद ऐतिहासिक है। वर्ष 1928 में इसी क्लब में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का सोसायटी के तौर पर गठन किया गया था। इस क्लब का इतिहास 100 वर्षों से अधिक का है। इस क्लब के ग्राउंड पर ही भारत और इंग्लैंड के बीच 1931 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। 

Loading

Back
Messenger