Breaking News

Agra-Lucknow Expressway पर क्षत विक्षित स्थिति में मिला युवक का शव, कोहरे के कारण कुचलते रहे वाहन

आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक व्यक्ति की कोहरे के कारण मौत हो गई है। व्यक्ति का रात के समय किसी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया। एक्सप्रेस वे पर छाए कोहरे के कारण व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ, इसके बाद व्यक्ति का बुरी तरह से क्षत विक्षत हालत में शव मिला है। माना जा रहा है कि रात भर में व्यक्ति के शव से कई वाहन होकर गुजरे की शव के कई टुकड़े हो गए।
 
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची है और शव के अवशेषों को एकत्र कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हादसा बेहद गंभीर था, जिसके बाद शव की पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है। शव की अब तक कोई पहचान नहीं हो सकी है। ये भी नहीं पता चला है कि शव महिला का है या पुरुष का है। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। शव की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। पुलिस आस पास के गावों से भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। माना जा रहा है कि किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। 
 
फतेहाबाद थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को एक्सप्रेस वे पर करीब 40 वर्षीय शख्स के मृत पाये जाने की सूचना मिली जिसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गिरीश कुमार पुलिसकर्मियों एवं फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सिंह के अनुसार, पूरी रात शव के ऊपर से वाहनों के गुजरने से वह बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया तथा पूरे शरीर में हाथ की एक अंगुली ही साफ बची है। थाना प्रभारी ने बताया कि उसके आधार पर पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट ले लिये हैं। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरएन सिंह ने बताया, “घना कोहरा होने के कारण सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था, जबकि हमारी सुरक्षा गाड़ियां लगातार गश्त करती हैं।
 
पुलिस का मानना है कि सड़क पार करने की कोशिश करने के दौरान ये हादसा हुआ होगा। उसी दौरान व्यक्ति की किसी गाड़ी से टक्कर हुई होगी और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद शव सड़क पर पड़ा रहा और घना कोहरा होने के कारण गाड़ियां शव से गुजरती रही। 

Loading

Back
Messenger