Breaking News

North Delhi के एक घर से महिला का सड़ा-गला शव बरामद

उत्तरी दिल्ली के तिलक बाजार क्षेत्र स्थित एक घर में महिला का सड़ा-गला शव मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन मृत महिला की उम्र करीब 50 से 60 वर्ष होने का अनुमान है।

पुलिस के अनुसार उन्हें एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली, जिसके बाद लाहौरी गेट थाने से पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘घर अंदर से बंद था।’’
अधिकारी ने बताया कि शव को शवगृह में रखवा दिया गया है और अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा- 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Back
Messenger