Breaking News

Dekh Dilli Ka Haal: सिसोदिया को दी थी कड़ी टक्कर, इस बार भी मैदान में बीजेपी के रवि नेगी

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी है। इसको लेकर प्रभासाक्षी की टीम राजधानी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रही है। इस दौरान हमारी टीम ने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि नेगी से बात की है। जिनका इस सीट पर आम आदमी पार्टी में कुछ समय पहले ही शामिल हुए इतिहास के जानेमाने अध्यापक अवध ओझा के साथ मुकाबला है।
बातचीत के दौरान भाजपा के नेता रवि नेगी ने बताया कि इस सीट पर लगातार 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया विधायक थे, लेकिन उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र में विकास को लेकर कोई भी काम नहीं हुआ है। जनता अब भी पानी की समस्या को लेकर परेशान है। तो वहीं, सीवर भी हमेशा से ओवरफ्लो हो रहे हैं, इसके साथ ही सड़क भी टूटी हुई हैं और उनपर जगह-जगह कूड़ा जमा हो चुका है।
चुनाव जीतने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को लेकर नेगी ने बताया कि सबसे पहले वे लोगों को साफ पानी, पक्की सड़क और अच्छे पार्क दिलाने का प्रयास करेंगे। आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार 10 साल से विधायक रहे मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज में अपनी हार सुनिश्चित दिख रही थी। इसीलिए वह इस सीट को छोड़कर भाग गए हैं और अपनी हार का ठीकरा अवध ओझा के सिर फोड़ने के लिए उनको पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है
आप उम्मीदवार ओझा पर बाहरी होने का आरोप लगाते हुए रवि नेगी ने बताया कि उनकी इस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पहुंच है। फिर चाहे वह उत्तराखंड से आए हुए लोग हों या फिर पूर्वांचल के। इस दौरान उन्होंने ओझा को पैराशूट उम्मीदवार और एक गुंडा भी करार दिया। दिल्ली राजधानी दिल्ली में फैली तमाम समस्याओं और हिंदू-मुस्लिम भेदभाव करने के लिए नेगी ने आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया और उसे आपदा बताया। जो दिल्ली वालों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है।

Loading

Back
Messenger