Breaking News

Dekh Dilli ka Haal : Kapil Mishra की सीट का क्या है हाल, लोगों ने बताया किसकी होगी जीत?

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब मैच दो दिनों का ही समय रह गया है। आज से इस चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी टीम भी दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में जाकर राज्य का चुनावी माहौल जानने की कोशिश कर रही है। इस दौरान प्रभासाक्षी की टीम ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी कपिल मिश्रा समेत कई अन्य भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से बात की।
बातचीत के दौरान कपिल मिश्रा ने बताया कि करावल नगर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरी दिल्ली के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दा अरविंद केजरीवाल का झूठा और राज्य का विकास ना कर पाना ही है। भाजपा उम्मीदवार ने दावा किया की पूरी दिल्ली पानी की समस्या को लेकर परेशान है। इसीलिए इस बार राज्य में केजरीवाल की सत्ता से छुट्टी होने वाली है। मिश्रा ने बताया कि निश्चित रूप से इस चुनाव में पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और राज्य की वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल दोनों लोग चुनाव हारेंगे।
इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल इस बार कट्टर बेईमान सिद्ध हुए हैं। उनकी वजह से ही दिल्ली में साल 2020 में दंगे हुए थे, इसके अलावा भी राजधानी कई मूलभूत सुविधाओं से दूर है। इसलिए आम आदमी पार्टी की इस चुनाव में हार निश्चित ह। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाला नेता भी करार दिया। पार्टी के कई नेताओं ने दावा किया कि पिछले 11 साल से दिल्ली की महिलाएं इस सरकार से काफी परेशान हैं, इसलिए वे खुद से आकर भारतीय जनता पार्टी का बढ़-चढ़कर समर्थन कर रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार सिर्फ रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए ही काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस सरकार में बनाए गए मोहल्ला क्लिनिकों की हालत बद-से-बदकर हो चुकी है। उसमें जानवर सो रहे हैं और आसपास के लोग मोहल्ला क्लीनिक के पास कचरा डालकर चले जाते हैं। करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक के शासनकाल में हुए काम की तारीफ करते हुए युवाओं ने बताया कि उन्होंने इस गांव का विकास शहर की तर्ज पर किया है और यह क्षेत्र दिल्ली के कई विकसित क्षेत्रों से अधिक विकास कर रहा है। उनके मुताबिक, इस बार की जनता हिंदुत्व सनातन धर्म और विकास के मुद्दे पर बीजेपी को वोट देने जा रही है।

Loading

Back
Messenger