Breaking News

Delhi: दिल्ली में लागू हो आयुष्मान भारत योजना, भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखा पत्र

देश की राजधानी दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद नेताओं का उत्साह बढ़ा है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिख आयुष्मान भारत योजना लागू करने को कहा है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली में आयुष्मान भारत और स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली लागू करने का आग्रह किया है। 
 

इसे भी पढ़ें: क्या बिहार में चलेगा मोदी-नीतीश का जादू? चुनाव से पहले यह सर्वे देख गदगद हो जाएगी BJP और JDU

आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना को लेकर बीजेपी आरोप लगाती रही है कि पूर्ववर्ती सरकार ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया। गुप्ता ने वित्त आयोग के गठन में कथित तौर पर चार साल की देरी के लिए निवर्तमान आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार को भी दोषी ठहराया, जिससे उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के विकास और शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया। जवाब में आप ने कहा कि वे हमेशा चाहते थे कि छठे डीएफसी का गठन किया जाए।
इस बात पर जोर देते हुए कि नगर निगमों द्वारा शुरू की गई विकास परियोजनाओं के वित्तीय प्रबंधन के लिए आयोग का गठन महत्वपूर्ण है, गुप्ता ने कहा: “चूंकि भाजपा सरकार दिल्ली के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए इसके गठन की घोषणा बिना किसी देरी के की जाएगी।” स्थानीय निकायों, विशेष रूप से एमसीडी और उसके पूर्ववर्ती, तीन नगर पालिकाओं को धन आवंटन का मुद्दा, AAP और भाजपा के बीच विवाद का एक प्रमुख मुद्दा था।
 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom | Jaya Bachchan ने खोया आपा, बीजेपी सांसद की इस बात पर बुरी तरह भड़कीं

दिल्ली में अगले सप्ताह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यभार संभालने की संभावना है। इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने 100-दिवसीय कार्य योजना तैयार किया है और इसको लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि नौकरशाह विकसित दिल्ली और आयुष्मान भारत जैसी लंबित केंद्रीय योजनाओं को लागू करने और सीवर ओवरफ्लो और जलभराव से निपटने के लिए 100-दिवसीय कार्य योजना तैयार करने में व्यस्त हैं। 

Loading

Back
Messenger