दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं। इसके बाद से भाजपा दिल्ली सरकार और उनकी पार्टी आप पर हमलावर है। इन सब के बीच भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और अनुरोध किया कि आप सरकार को भंग कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने हमारी बात ध्यान से सुनी और वह हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन पर संज्ञान लेंगी।
इसे भी पढ़ें: Sanjay Singh- Manish Sisodia के बाद के कविता, दिल्ली शराब नीति मामले में मिली सुप्रीम राहत, अब अगला नंबर केजरीवाल का होगा?
इससे पहले भाजपा ने कहा था कि आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के मद्देनजर दिल्ली में ‘संवैधानिक संकट’ का मुद्दा उठाएंगे। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता गुप्ता ने कहा कि भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार शाम राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा और एक ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन न करने और विधानसभा में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट पेश न करने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। गुप्ता ने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
Delhi | BJP MLA Vijender Gupta says, ” We met President Murmu and requested that AAP govt must be dissolved. President listened to us carefully and she will take cognisance of the memorandum we have given” pic.twitter.com/G7QSxYtjMk