Breaking News

आवारा कुत्तों के हमले में जान गंवाने वाली दो वर्षीय बच्ची के परिवार से दिल्ली CM Kejriwal ने की मुलाकात

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां तुगलक लेन के धोबी घाट इलाके में आवारा कुत्तों के हमले में जान गंवाने वाली दो वर्षीय बच्ची के परिवार से सोमवार को मुलाकात की। केजरीवाल ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारियों को आवारा कुत्तों के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के धोबी घाट इलाके में शनिवार को कुछ आवारा कुत्तों के हमलों में दो वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। आज बच्ची के परिजनों से मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आवारा कुत्तों का खुलेआम रिहायशी इलाकों में घूमना बेहद गंभीर मामला है। एनडीएमसी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस समस्या का तुरंत समाधान करें। बच्चों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा बहुत जरूरी है।’’ 
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम करीब छह बजे हुई थी। उसने बताया कि बच्ची अपने घर के बाहर बैठी हुई थी, तभी चार-पांच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे कई मीटर तक घसीट कर ले गए तथा मार डाला। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई- से कहा, यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पशु चिकित्सकों की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और पाया कि क्षेत्र में कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी की गई है। पुलिस जांच से चीजें स्पष्ट होंगी।

Loading

Back
Messenger