दिल्ली पुलिस ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के द्वारका साउथ में एक परिवार के पांच सदस्य उनके आवास पर रसोई गैस सिलेंडर विस्फोट होने से घायल हो गए। विस्फोट के कारण इमारत में भीषण आग लग गई और उसमें रहने वाले लोग घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: Misappropriation of funds: तीस्ता सीतलवाड़ को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सबरंग ट्रस्ट मामले में जमानत बरकरार रखी
पार्टी घातक घटना में तब्दील हो गई
मंगलवार की रात जब यह घटना घटी तब परिवार पालम विहार इलाके में अपने चार मंजिला घर के भूतल पर एक पार्टी का आयोजन कर रहा था। मौके पर तैनात चार दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने कहा कि राम भरोसे (72), सत्य नारायण (62), राधे श्याम (48) और उनकी पत्नी चंद्रा (47), और अनिल (43) इस घटना में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसे भी पढ़ें: करवाचौथ के मौके पर सुहाग का हैवानी रूप उभरा! पंजाब लौटे NRI पति ने पत्नी का सिर फर्श पर पटक-पटक कर मार डाला
सत्य नारायण और राधे श्याम का इलाज दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि राम भरोसे, अनिल और चंद्रा गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर सटीक कारण पता चल जाएगा।