भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपनी सहयोगी आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां आज जलभराव न हुआ हो, चाहे रेलवे स्टेशन हों, एयरपोर्ट हों, पार्क हों या रिहायशी इलाके हों। पहली बार दिल्ली थम गई। हम नियमित रूप से पत्र लिखकर सरकार को मानसून के बारे में सचेत करते रहे हैं, लेकिन संकट के समय में दिल्ली सरकार भाग जाती है, जैसा कि आज देखा गया है।
इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar: क्या बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं नीतीश कुमार? बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज, संजय झा को लेकर भी चर्चा
दिल्ली में जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस लगातार आप पर हमला बोल रही है। पार्टी की दिल्ली इकाई ने कथित तौर पर चांदनी चौक के सीस गंज साहिब गुरुद्वारे का एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया, ”पूरी दिल्ली का बुरा हाल है, यहां तक कि चांदनी चौक के गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में भी पानी भर गया है… दिल्ली कब खुलेगी?” सरकार और नगर निगम जागे?” सोशल मीडिया पर शहर के कई हिस्सों में जलभराव दिखाने वाले कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। जहां कुछ वाहन पानी में डूबे हुए दिखे, वहीं अन्य वाहन गड्ढों में पड़े दिखे, क्योंकि भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में सड़कें धंस गईं।
इसे भी पढ़ें: Delhi में भारी बारिश के दौरान जलमग्न सड़क पर करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय राजधानी में भारी वर्षा के बाद जगह-जगह जलभराव हो जाने और सड़कों पर अराजक स्थिति पैदा हो जाने को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के इस्तीफे की मांग की। ‘इंडिया’ गठबंधन में आप की सहयोगी कांग्रेस ने भी दिल्ली मेंउसकी (आप की) सरकार पर विफलता का आरोप लगाया। वरिष्ठ आप नेता और जल मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 228 मिलीमीटर वर्षा हुई जो जून माह में 1936 से अबतक सर्वाधिक है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इसका मतलब है कि दिल्ली में कुल मानसूनी बारिश (800 मिमी) का 25 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 24 घंटे में बरसा है। इसके कारण कई इलाकों में नाले उफना गए और पानी निकलने में समय लगा।’’