Breaking News

Delhi Mayor Election : AAP-BJP आमने सामने, एक दूसरे पर पार्टियों ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली के महापौर को चुनने के लिए नगर निगम (एमसीडी) सदन की बैठक सोमवार को आयोजित हो रही है। इससे पहले दो बार महापौर चुनने की नाकाम कोशिश की जा चुकी है। इस बैठक में महापौर और उपमहापौर को चुनने की प्रक्रिया होनी है। 250 सदस्यों वाले सदन में महापौर चुनने के लिए तीसरी बार बैठक बुलाई गई है।

संभावना है कि महापौर चुने जाने के लिए बुलाई गई बैठक में तीसरी बार भी जबरदस्त हंगामा हो सकता है। बता दें कि पिछली दो बार से बैठक में हंगामा होने के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। यहां सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। इस मामले पर आम आदमी पार्टी की महापौर उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने अपनी याचिका वापस ली थी। 

Loading

Back
Messenger