दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार के एक अधिकारी पर एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और मांग की कि लड़की का मेडिकल इलाज एम्स में कराया जाना चाहिए। मालीवाल ने अपने पत्र में मांग की है कि उन्हें नाबालिग लड़की या उसके परिवार से मिलने की अनुमति दी जाए, लड़की का मेडिकल इलाज एम्स में कराया जाए या एम्स की एक टीम उसे देखे और दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपी दिल्ली सरकार के अधिकारी की गिरफ्तारी में देरी की जांच की जानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली महिला आयोग की 181 हेल्पलाइन पर एक साल में 6.3 लाख से ज्यादा कॉल आईं: मालीवाल
इसको लेकर मालीवाल ने एक ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली में जिस WCD अधिकारी ने बच्ची का रेप किया उसके ख़िलाफ़ FIR दर्ज होने के 8 दिन तक उसे गिरफ़्तार नहीं किया गया। मैं अस्पताल में बच्ची से मिलने गई तो मुझे बच्ची या उसके परिवार से मिलने से रोका गया। आज माननीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख ये माँगे रखी हैं -1. मुझे बच्ची या उसके परिवार से मिलने दिया जाए जिससे DCW परिवार को सहायता दे पाए, 2. बच्ची का इलाज AIIMS में हो या एम्स की टीम बच्ची को देखे, 3. दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी में देरी पर इनक्वायरी की जाए।
डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने सोमवार रात एक अस्पताल में रात भर विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि उन्हें दिल्ली सरकार के एक अधिकारी द्वारा कथित रूप से बलात्कार की गई नाबालिग लड़की से मिलने से रोका गया। अपने बयान में मालीवाल ने कहा कि 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और मुझे पीड़िता या उसकी मां से मिलने नहीं दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस गुंडों की पुलिस है। वे बलात्कारियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं। मैं उस लड़की से मिलकर यह समझना चाहती थी कि क्या वह किसी दबाव से तो नहीं गुजर रही है। लेकिन दिल्ली पुलिस इसकी इजाजत नहीं दे रही है। अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि दिल्ली पुलिस जिसका काम महिलाओं को सुरक्षा देना है, वो खुद गुंडागर्दी करती है। लेकिन हमने दिल्ली पुलिस के लिए नोटिस जारी किया है।