दिल्ली पुलिस की मानव तस्कर रोधी इकाई (एएचटीयू) को भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से ‘आईएसओ’ प्रमाण पत्र मिला है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मानव तस्करी, बाल श्रम और यौन शोषण का मुकाबला करने के लिए 2014 में यह इकाई स्थापित की गयी थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले दशक में एएचटीयू ने हजारों लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया है और अदालत के आदेश पर 100 से अधिक मामलों को सुलझाया है और 253 आरोपी व्यक्तियों को पकड़ा है।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘अकेले 2024 में, इस इकाई ने 227 लापता बच्चों का पता लगाया, जिनमें से 89 दिल्ली के बाहर से थे। उसने 150 से अधिक प्राथमिकियों का समाधान किया और 38 संदिग्धों को गिरफ्तार किया।’’
शुक्रवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने मुक्त कराये गये बच्चों के परिवारों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम में यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया।