Breaking News

दिल्ली पुलिस ने लूटपाट व हत्या के मामलों में वांछित अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया

 दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में हत्या, लूटपाट और हत्या की कोशिश जैसे कई मामलों में वांछित एक अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी किशोर (50) के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर बार-बार अपना ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा और उसे विभिन्न अदालतों ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।

अधिकारी ने कहा, पुलिस दल को किशोर के जबलपुर(मध्य प्रदेश) में छुपे होने की सूचना मिली, जहां वह एक ट्यूशन सेंटर में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था।

अधिकारी ने बताया कि किशोर का आपराधिक इतिहास खंगालने पर उसके ऊपर दस गंभीर आपराधिक मामले दर्ज पाये गये, जिसमें 1995 में उत्तर प्रदेश में हत्या, मालवीय नगर में लूटपाट व शस्त्र अधिनियम तथा एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई अपराध के मामले शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि 1995 में अपने भाई की हत्या का बदला लेने के बाद वह जुर्म की दुनिया में आया।

Loading

Back
Messenger