Breaking News

Delhi Police ने द्वारका और नारायणा में दो अवैध कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां द्वारका और नारायणा इलाकों में दो अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने का दावा किया, जो विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता और अन्य सेवाएं प्रदान करने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ‘इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस’ (आईएफएसओ) इकाई ने दो अवैध कॉल सेंटर से 26 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया और 40 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है तथा गिरफ्तार और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Loading

Back
Messenger