Rahul Gandhi की घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, जानें क्या है मामला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर रविवार सुबह दिल्ली पुलिस पहुंची है। दिल्ली पुलिस राहुल गांधी द्वारा दिए गए रेप पीड़िताओं को लेकर बयान के मामले में पूछताछ करने पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी और डीसीपी भी राहुल गांधी के घर में ही मौजूद हैं।
ये है मामला
बता दें की राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन बयान दिया था कि महिलाओं के साथ आज भी यौन शौषण हो रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर सवाल किया था कि वो कौन सी महिलाएं हैं जिनके साथ यौन शौषण हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने इन महिलाओं की जानकारी राहुल गांधी से मांगी थी मगर उन्होंने इसका कोई जवाब नही दिया है।
अब इस मामले में पूछताछ करने दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंची है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इसी महिलाओं का पता लगा कर उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।
Post navigation
Posted in: