Breaking News

Siddhu Moosewala Murder के मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई अजरबैजान लेने पहुंची Delhi Police टीम

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन विश्नोई भारत लाया जाएगा। गैंगस्टर सचिन विश्नोई को भारत लाने के लिए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम अजरबैजान रवाना हुई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम यहां रात तक पहुंच सकती है, जिसके बाद सचिन विश्नोई को भारत लाया जाएगा। आगामी दो दिनों में उसे दिल्ली लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहुंचेंगी।
 
गौरतलब है कि गैंगस्टर सचिन विश्नोई फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। जानकारी के लिए बता दें कि स्पेशल सेल की टीम में एक एसीपी, दो इंस्पेक्टर, दो अन्य अधिकारी गए हैं, जो वहां पहुंचने के बाद सचिन विश्नोई को भारत लाने के संबंध में सभी जरुरी कार्रवाई को पूरा करेंगी।
 
इसके बाद वहां की सुरक्षा एजेंसियां सचिन विश्नोई को भारतीय टीम को सौपेंगी। सचिन विश्नोई सिद्धू मूसेवाला की हत्या होने से पहले ही फर्जी पासपोर्ट की मदद से फरार हो गया था। तभी से उसे गिरफ्तार करने की कोशिश जारी थी। इसी बीच सचिन अजरबैजान में गिरफ्तार हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां उसका प्रत्यर्पण कराने पहुंची है। इस प्रत्यर्पण को भारत के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं भारत लाने के बाद सचिन विश्नोई से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू होगा। इस पूछताछ में कई बड़ी और अहम जानकारियां भी सामने आ सकती है। इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई से संबंधित भी कई राज खुल सकते है।
 
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जो वर्तमान में जेल में बंद है वो स्वीकार कर चुका है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या उसने करवाई थी। लॉरेंस से पहले सचिन भी दावा कर चुका था कि सिद्धू की हत्या में उसका हाथ है। गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को 28 वर्ष की उम्र में ही गोली मार कर हत्या कर दी। सिद्धू मूसेवाला को मारने के लिए एक दर्जन से अधिक हमलावर आए थे जिन्होंने 30 से अधिक गोलियों से भूनते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया था।

Loading

Back
Messenger