विभिन्न शहरों में खराब मौसम के चलते बेंगलुरु से 44 उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई

बेंगलुरु। देश के कई शहरों में खराब मौसम के कारण बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से रविवार को 44 उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डा अधिकारियों के मुताबिक, बेंगलुरु में धुंध की मोटी परत के कारण शहर के हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों के उतरने में भी विलंब हुआ। अधिकारी ने बताया कि नतीजतन, 44 उड़ानों की रवानगी में देरी हुई जिसका कारण बेंगलुरु समेत कई शहरों में खराब मौसम रहा। इन 44 में से सात उड़ानें दिल्ली के लिए थी जबकि एक उड़ान को चेन्नई से बेंगलुरु की ओर भेजा गया है।
Post navigation
Posted in: