बता दे कि निशा त्यागपत्र देकर चुनाव लड़ना चाहती थी, मगर एक दिन पहले ही कांग्रेस ने आमला से अपना उम्मीदवार मनोज मालवे को घोषित कर दिया है। दरअसल छतरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर निशा नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की इच्छुक ही मगर सरकार उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही थी। इस कारण निशानी कोर्ट का दरवाजा खटखटा आया था जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया और सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया।
मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। चार विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस अपना उम्मीदवार बदला जा सकता है। राज्य में 30 अक्टूबर तक पर्चा भरा जाएगा। फॉर्म वापसी 2 नवंबर तक हो सकती है। मतदान 17 नवंबर को और मतगणना 3 दिसंबर को होनी है।