Breaking News

Maharashtra: अजित पवार के CM बनने वाले बयान पर देवेंद्र फडणवीस की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने आज मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा जाहिर की है। इसको लेकर महाराष्ट्र में जमकर राजनीति शुरू हो गई है। अजित पवार के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम उन्हें (एनसीपी के अजीत पवार) शुभकामनाएं देते हैं। फडणवीस ने कहा कि मैंने अजित पवार का इंटरव्यू नहीं देखा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी का मुख्यमंत्री बनने में कोई बुराई नहीं है, कई लोग इसे पसंद करते हैं लेकिन हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। हम उन्हें (एनसीपी के अजीत पवार) शुभकामनाएं देते हैं
 

इसे भी पढ़ें: Ajit Pawar के CM बनने वाले बयान पर संजय राउत बोले, वह सक्षम हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं

देवेंद्र फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि महा विकास अघाड़ी के भीतर क्या चल रहा है, मैंने बार-बार कहा है कि वे खुद को ‘वज्र मुठ’ (मुट्ठी) कह रहे हैं, लेकिन इसमें कई दरारें हैं, यह ‘वज्र मुठ’ (मुट्ठी) कभी नहीं हो सकती। दरअसल, अजित पवार ने कहा था कि उनका संगठन 2024 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने का इंतजार करने के बजाय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अभी भी दावा कर सकती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह 100 प्रतिशत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना पसंद करेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Pawar-Adani की बैठक, Sule का बयान, Ajit की महत्वाकांक्षा, Maharashtra की राजनीति में होने वाला है घमासान

इसी को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत की यह प्रतिक्रिया आई है। राउत ने कहा कि कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहेगा? और अजित पवार मुख्यमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं। वह कई वर्षों से राजनीति में हैं और कई बार मंत्री रहे हैं। उनके पास सबसे ज्यादा बार उपमुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड है। हर कोई सोचता है कि उसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने (पवार) पहली बार यह इच्छा नहीं जतायी है इसलिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं।

Loading

Back
Messenger