Breaking News

Amarnath Yatra में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं देशभर के श्रद्धालु, लाखों भक्तों ने अब तक किये दर्शन

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन के लिए जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से 3,471 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शनिवार तड़के रवाना हुआ। अधिकारियों ने बताया कि 114 वाहनों में 3,471 तीर्थयात्रियों के 23वें जत्थे ने तड़के तीन बजे भगवती नगर आधार शिविर से आगे की यात्रा शुरू की। इस जत्थे में 654 महिलाएं, 93 साधू और 34 साध्वी शामिल हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने जत्थे को सुरक्षा मुहैया कराई।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में बगीचों में लहलहा रही है आलूबुखारे की फसल, रिकॉर्ड पैदावार से उत्पादकों के चेहरे खिले

अधिकारियों के मुताबिक 2,398 तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे मार्ग से अमरनाथ गुफा मंदिर जाने के लिए पहलगाम पहुंचेंगे, जबकि बाकी 1,073 तीर्थयात्रियों ने गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर के अपेक्षाकृत छोटे, लेकिन कठिन बालटाल मार्ग को यात्रा के लिए चुना है। हम आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून को शुरू हुई थी और 19 अगस्त तक जारी रहेगी। अब तक 3.75 लाख से अधिक तीर्थयात्री इस गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।

Loading

Back
Messenger