उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी अपनी नीतियों में महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता देकर राजनीति के एजेंडे की धुरी बदलने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।
धामी ने ‘‘महिलाओं के लिए वित्तीय समावेशन, सामाजिक सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा के साथ ही उनमें उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करने जैसे कदम उठाकर उन्हें देश की विकास यात्रा में आगे रखने के लिए’’ प्रधानमंत्री की प्रशंसा की।
ऋषिकेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा उत्तराखण्ड की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो काम देश में हो रहे हैं, वे नए भारत की तस्वीर को प्रस्तुत करते हैं, जिसमें महिलाएं पीछे नहीं, बल्कि समाज का नेतृत्व करने के लिए आगे खड़ी हैं। उनकी नीतियों में महिला सशक्तीकरण हमेशा प्राथमिकता रही है।
धामी ने कहा,“आजादी के बाद राजनीति के एजेंडे की धुरी बदलने का काम अगर किसी प्रधानमंत्री ने पहली बार किया है तो वह नरेन्द्र मोदी हैं।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार ही है जिसने तीन तलाक को खत्म करके वर्षों से इस कुप्रथा का दंश झेल रही मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीवनयापन करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भी महिलाओं के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिनमें सरकारी नौकरियों में उत्तराखंड में स्थायी रूप से रहने वाली महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण जैसे कदम शामिल हैं।