Breaking News

Dibrugarh Train Accident: एक्सीडेंट से पहले सुनी धमाके की आवाज, लोको पायलट का हैरान करने वाला दावा

उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दोनों लोको पायलट सुरक्षित हैं। इन सब के बीच रेलवे सूत्रों ने लोको पायलट के हवाले से बड़ा दावा किया है। लोको पायलट ने बताया है कि उन्होंने दुर्घटना से पहले एक तेज़ विस्फोट जैसी आवाज़ सुनी। इस दावे ने फिलहाल सभी को हैरान कर दिया है। इसके बाद इस घटना को लेकर अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। रेलवे तोड़फोड़ की संभावना की जांच कर रहा है। 
 

इसे भी पढ़ें: Dibrugarh Express accident को लेकर राजनीति शुरू, खड़गे बोले- PM और रेल मंत्री को लेनी होगी जिम्मेदारी

डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री का दावा है, “मुझे हाजीपुर जाना था… (घटना से पहले) हल्का विस्फोट हुआ और उसके बाद जोरदार झटका लगा और हमारा कोच पटरी से उतर गया। हम चंडीगढ़ से आ रहे थे।” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि यूपी के सभी अस्पतालों में बेहतर इलाज उपलब्ध हो। आज मैंने कई अस्पतालों का निरीक्षण किया. अनुपस्थित डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटेंगे। जिन जगहों पर साफ-सफाई ठीक नहीं थी, वहां के लिए हमने जिम्मेदार एजेंसियों का एक दिन का वेतन काटा है. जो डॉक्टर अनुपस्थित थे उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 
रेलवे के मुताबिक कम से कम 13 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और कुछ को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया। रेलवे ने एक बयान में कहा, ”पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण गोंडा से दुर्घटना राहत चिकित्सा वाहन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। रेल यात्रियों की मदद और अन्य जानकारी के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।”
 

इसे भी पढ़ें: UP के गोंडा में रेल हादसा, पटरी से उतरे डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 5 डिब्बे, दो की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “गोंडा जिले में ट्रेन दुर्घटना बेहद दुखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य करने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। मैं प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस समय मुंबई में हैं। वह मुंबई से बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रेल भवन के वॉर रूम में रेलवे बोर्ड के सीईओ के साथ बैठकर घटनाक्रम की जानकारी ले रहे हैं।

Loading

Back
Messenger