उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय तानाशाही चल रही है और यहां कई घोटाले हो रहे हैं। बीएमसी, थाने महानगरपालिका, पुणे महानगर पालिका, नागपुर, कोलापुर, सोलापुर हर जगह जहां जहां कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं है। वहां बड़े पैमाने में घोटाले चल रहे हैं। अगर इस बात को लेकर हम जनता के सामने आ रहे हैं तो हमारे लोगों पर केस दर्ज हो रहे हैं। ऐसा चल रहा है कि इस सरकार की जो भी प्रशंसा करे वो अच्छा है। जो भी सत्य के बारे में बात करे वो एंटी नेशनल ठहराए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: AIMIM की रैली में औरंगजेब के समर्थक में नारे, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब हम सरकार में थे तो राज्य की जनता के लिए काम किया गया था। अब नगर आयुक्त 2 दिन से शहर में नहीं हैं। मानसून में उद्धव ठाकरे मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण करते थे लेकिन ये सीएम ऐसा नहीं कर रहे हैं। बीएमसी कोई जिम्मेदारी नहीं ले रही है। सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि 20 साल जब वो हमारी पार्टी में थे तो हमारे कंट्रोल में थे। जब छूट गए हैं तो पैसे कमाने में लग गए हैं। खोके के पीछे भाग रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: रैली में औरंगजेब के समर्थन में नारे लगाए जाने का दावा करने वाले चैनल पर मुकदमा करेंगे ओवैसी, फडणवीस के बयान पर कहा- हम बाबा आदम की औलाद
आदित्य ठाकरे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी या पहले की सरकारों में जनता के काम होते थे। जनता की आवाज सुनी जाती थी। हमारे वक्त में म्युनिसिपल कमिश्नर बरसात के वक्त रास्तों पर घूमते दिखाई देते थे। बातचीत करते थे।