Breaking News

Digvijay Singh का बड़ा आरोप, Madhya Pradesh में नूंह जैसा दंगा कराना चाहती है भाजपा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक अहम बयान दिया है, जिससे राज्य का सियासी माहौल गरमा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा के नूंह में हुए दंगों की तरह मध्य प्रदेश में भी सांप्रदायिक दंगे कराने की योजना बना रही है। भोपाल में वकीलों की एक सभा को संबोधित करते हुए, सिंह ने कहा, “मुझे जानकारी मिल रही है कि भाजपा दंगे भड़काने की योजना बना रही है, जैसा कि उन्होंने हरियाणा के नूंह में कराया था। ऐसा लगता है कि ऐसे दंगों को भड़काने के लिए एक सोची-समझी रणनीति बनाई गई है।”
 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया के ‘लेफ्टिनेंट’ ने फिर से थामा Congress का दामन, 1200 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे भोपाल

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ऐसा लगता है कि बीजेपी को यह लगने लगा है कि उनके खिलाफ काफी असंतोष है। सिंह ने बताया कि 2018 में विवेक तन्खा ने कांग्रेस के समर्थन में हजारों वकीलों को एकजुट किया, जिससे अंततः हमारी सरकार बनी। एक बार फिर वकील हमारे साथ खड़े हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार भी हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे और कोई भी पीछे नहीं रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सीएम ने कहा था कि मध्य प्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि इसमें कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं। हालांकि, दंगा और अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
 

इसे भी पढ़ें: Khajuraho-Udaipur Train में लगी आग, इंजन से धुआं निकलता देख Gwalior स्टेशन पर में मची अफरा तफरी, मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम बजरगंज दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे (अगर हम मध्य प्रदेश में चुनाव जीतते हैं) क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं बख्शेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात की थी जिसके बाद वहां चुनावी प्रचार में जबरदस्त तरीके से धार देखने को मिला था। दिग्विजय सिंह संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुत्व को लेकर भी अपनी बात कही उन्होंने कहा कि हिंदुत्व शब्द को सावरकर न ही गढ़ा था। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का सॉफ्ट या हार्ड हिंदुत्व नहीं होता है इसका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।

Loading

Back
Messenger