Breaking News

DK Shivkumar को कंट्रोल में रखने की कोशिश! कर्नाटक में उठी तीन और डिप्टी सीएम की मांग, सिद्धरमैया का आया बयान

कर्नाटक में तीन और उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग फिर से उठने के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कहा कि कांग्रेस आलाकमान का फैसला अंतिम है। कुछ मंत्री वीरशैव-लिंगायत, एससी/एसटी और अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं को उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने की वकालत कर रहे हैं। फिलहाल वोक्कालिगा समुदाय से डीके शिवकुमार सिद्धारमैया कैबिनेट में सिर्फ उपमुख्यमंत्री हैं। सिद्धारमैया ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “आलाकमान जो भी फैसला करेगा वह अंतिम है।”
 

इसे भी पढ़ें: बेंगलुरू को मिलेगा दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अधिकारी व्यवहार्यता पर काम करेंगे

कांग्रेस के भीतर एक वर्ग का मानना ​​है कि तीन और उपमुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग संबंधी मंत्रियों के बयान सिद्धरमैया खेमे की (खास) योजना का हिस्सा है और उसका मकसद शिवकुमार को काबू में रखना है। ऐसी चर्चा है कि शिवकुमार सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री पद की मांग कर सकते हैं। सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना, आवास मंत्री बी जेड ज़मीर अहमद खान, लोक निर्माण मंत्री सतीश जरकीहोली और कुछ अन्य नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक बार फिर तीन और उपमुख्यमंत्रियों की मांग की थी। इन्हें सिद्धरमैया का करीबी माना जाता है। 
 

इसे भी पढ़ें: BS Yediyurappa in POCSO case | पोक्सो मामले में पूछताछ के लिए कर्नाटक पुलिस के समक्ष पेश हुए भाजपा के येदियुरप्पा

पिछले साल मई में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए शिवकुमार और सिद्धरमैया के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर कांग्रेस ने फैसला किया था कि शिवकुमार ‘एकमात्र’ उपमुख्यमंत्री होंगे। मंत्रियों की मांग पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि पार्टी इसका उचित जवाब देगी। शिवकुमार कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भी हैं। शिवकुमार ने कहा, ‘‘अगर कोई कुछ कहता है तो आपलोग (मीडिया) उसे खबर बना देते हैं। कोई कुछ भी मांग करे पार्टी उसका उचित जवाब देगी…।

Loading

Back
Messenger