Breaking News

Prabhasakshi NewsRoom: Holi से पहले LPG सिलेंडर की कीमत में बड़ी वृद्धि, पकौड़े तलने महंगे पड़ेंगे

देश की जनता पहले ही महंगाई के मोर्चे पर बुरी तरह जूझ रही है और कुछ राहत का इंतजार कर रही है लेकिन राहत तो दूर एक नई आफत ने दस्तक दे दी है। हम आपको बता दें कि रसोई गैस की कीमत में आज से 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी गयी है। हालांकि यह जुलाई 2022 के बाद की गयी पहली वृद्धि है। लेकिन प्रति सिलेंडर 50 रुपए की वृद्धि आम जनता के लिए बहुत ज्यादा है इसीलिए लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। हम आपको यह भी बता दें कि एक ओर जहां रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ है वहीं विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में चार प्रतिशत की कटौती हुई है। एक तेल विपणन कंपनी द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना में कहा गया है कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या रसोई गैस की कीमत को बढ़ाकर 1,103 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) कर दिया गया है। इसके अलावा विमान ईंधन की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है।
दूसरी ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि ‘लूट के फरमान’ कब तक जारी रहेंगे। खरगे ने ट्वीट किया, “घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगे हुए। जनता पूछ रही है- अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फरमान?” कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा, “मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!” दूसरी ओर, आम जनता ने भी इस वृद्धि का विरोध करते हुए कहा है कि इससे किचन का बजट बिगड़ जायेगा।

Loading

Back
Messenger