शनिवार शाम को संपन्न हुई वोटों की गिनती के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) में केंद्रीय पैनल के चार पदों में से तीन पर जीत हासिल की। एबीवीपी के तुषार डेढ़ा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि अपराजिता छात्र संघ के सचिव पद पर चुनी गईं। सचिन बैसला संयुक्त सचिव हैं। इस बीच, राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के उम्मीदवार अभि दहिया ने उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। शुक्रवार को छात्रसंघ का चुनाव हुआ। डूसू चुनाव में हमेशा एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर देखी गई है। चुनाव में चार पदों के लिए चौबीस उम्मीदवार मैदान में थे।
इसे भी पढ़ें: खड़गे का केंद्र पर आरोप, ‘अछूत’ होने के चलते नई संसद के शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति कोविंद को नहीं बुलाया गया
केंद्रीय पैनल के लिए 52 कॉलेजों और विभागों में चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराए गए, जबकि कॉलेज यूनियन चुनावों के लिए मतदान कागजी मतपत्र पर हुआ। विश्वविद्यालय में 42 प्रतिशत मतदान हुआ। डूसू चुनाव में करीब एक लाख छात्र वोट देने के पात्र थे। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने एबीवीपी उम्मीदवारों को ‘एक्स’ पर बधाई दी। रिजिजू ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में प्रचार किया, जिससे एबीवीपी को अपना वोट शेयर बढ़ाने में मदद मिली! एबीवीपी के सभी विजेता उम्मीदवारों, इसके कार्यकर्ताओं और सभी शुभचिंतकों को बधाई!”
इसे भी पढ़ें: ‘तीन दशक से लटका था महिला आरक्षण बिल’, PM Modi बोले- महिलाओं की ताकत है कि विरोधियों ने भी समर्थन किया
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर, एबीवीपी ने हमेशा हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है। मैं एबीवीपी के सभी कार्यकर्ताओं को डूसू चुनाव 2023 में उनकी जोरदार जीत के लिए बधाई देता हूं। यह जीत हमारी युवा पीढ़ी के बीच ‘राष्ट्र प्रथम’ की विचारधारा की सर्वव्यापी स्वीकृति को दर्शाती है, जो हमारे देश के कल को आकार देगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शानदार जीत पर परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई। अभाविप, युवाओं के बीच राष्ट्रनिर्माण का संदेश लेकर जाती है जिसकी सफलता इस बात को इंगित करती है कि आज देश का युवा समर्थ और विकसित भारत के निर्माण के प्रति संकल्पित है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को पुनः बधाई।