Breaking News

अमेठी में पिकअप वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक की मौत, पांच अन्‍य गंभीर रूप से घायल

अमेठी जिले में बुधवार को एक पिकअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे उसके चालक की मौत हो गयी और पांच अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में अयोध्या-जगदीशपुर मार्ग पर अलीनगर के पास हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक तनुज पाल ने बताया कि जब रानीगंज निवासी रिक्शा चालक महताब (35) सवारियों को लेकर जा रहा था तभी पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे महताब सहित छह लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को जगदीशपुर के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महताब को मृत घोषित कर दिया।
पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Back
Messenger