दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी, बिहार में भूकंप के तेज झटके, नेपाल रहा एपिक सेंटर
आधी रात को धरती एक बार फिर से हिली है। दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और बिहार में भूकंप के तेज छठ के महसूस किए गए हैं। यह झटका रात 11:32 के आसपास आए थे। भूकंप लगभग 40 सेकंड तक रहा। इसका एपिक सेंटर नेपाल बताया जा रहा है। जबकि इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है। अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था। दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर निकल आए। बीते एक महीने में यह तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आये हैं। पटना के एक निवासी ने बताया, “मैं बेड पर लेटा हुआ था और कंपन होने लगा, पंखा भी हिल रहा था। मैं घर से बाहर निकल गया।” पटना में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
Post navigation
Posted in: