Breaking News

ED ने लारेंस बिश्नोई गिरोह के खिलाफ धनशोधन मामले में गैंगस्टर को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लारेंस बिश्नोई गिरोह और उसके सहयोगियों के खिलाफ धनशोधन की जांच के तहत सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू को बुधवार को गिरफ्तार किया। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। सूत्रों ने बताया कि चीकू को पंचकुला में धनशोधन रोकथाम अधिनियम की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे पांच दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया। 
 

इसे भी पढ़ें: Mysore Paints लोकसभा चुनावों के लिए उपलब्ध कराएगी अमिट स्याही की 26 लाख से अधिक शीशियां

केंद्रीय एजेंसी ने पिछले वर्ष 5 दिसंबर को हरियाणा और राजस्थान में चीकू और कुछ अन्य व्यक्तियों से संबंधित 13 परिसरों पर छापा मारा था। चीकू एक गैंगस्टर के साथ ही बिश्नोई एवं खालिस्तानी आतंकवादी समूहों का करीबी सहयोगी भी है। ईडी ने आरोप लगाया कि चीकू ने अवैध खनन, शराब और टोल संचालन से प्राप्त आय का निवेश अपने सहयोगियों के जरिये किया।

Loading

Back
Messenger